50 मामले सामने आये, 27 का किया गया निबटारा

पतना प्रखंड मुख्यालय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

By ABDHESH SINGH | April 16, 2025 8:27 PM
an image

पतना. झारखंड पुलिस की पहल पर जिला पुलिस की ओर से पतना प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बरहरवा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रांगा थाना, बरहरवा थाना, कोटालपोखर थाना व बरहेट थाना क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरहरवा एसडीपीओ ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि पुलिस की अनोखी पहल पर नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम चलाया गया है. वहीं डीएसपी ने लोगों को घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, सड़क सुरक्षा नियम, बाल विवाह, दहेज प्रथा, अवैध जमावड़ा, चोरी, एसटी-एससी अत्याचार, मानव तस्करी, डायन प्रताड़ना, नशीले पदार्थों का सेवन एवं उत्पादन पर रोक, साइबर ठगी, चिटफंड, डायल 112, 1930, जीरो तथा ऑनलाइन एफआइआर, छिनतई, मारपीट, दंगा सहित अन्य विषयों पर जागरुक करते हुये उसके प्रभावी कानूनों की जानकारी दी. कार्यक्रम में सर्वाधिक बरहरवा थाना क्षेत्र के लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करायी. जिसमें बरहरवा थाना संबंधित 9, बरहेट थाना से संबंधित 5, कोटालपोखर थाना संबंधित 3 व रांगा थाना संबंधित 3 मामले कुल 20 शिकायत दर्ज किये गये. बरहरवा एसडीओपी नितिन कुमार खंडेलवाल ने कहा कि जन शिकायत समाधान केंद्र में कुल 50 मामले आये जिसमें से 27 का निबटारा किया गया. जिन मामलों का निपटारा अन्य विभागों बीडीओ, सीओ व नगर पंचायत से संबंधित हो, तो उन मामलों का प्रतिवेदन समर्पित किया जायेगा और सभी मामलों का निष्पादन ससमय किया जायेगा. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, पतना बीडीओ कुमार दिवेश द्विवेदी, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश यादव, एसआई सत्यवान कुम्भकर, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन भैया, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई वीरेंद्र सोरेन के अलावे सभी पुलिस थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version