Home झारखण्ड साहिबगंज बरहरवा, पतना व बरहेट के एमडीएम व समग्र शिक्षा अभियान के सामाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई

बरहरवा, पतना व बरहेट के एमडीएम व समग्र शिक्षा अभियान के सामाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई

0
बरहरवा, पतना व बरहेट के एमडीएम व समग्र शिक्षा अभियान के सामाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई

पतना. प्रखंड के बीआरसी भवन के समीप स्थित राज्यकृत मध्य विद्यालय बिन्दुवासिनी परिसर में गुरुवार को बरहरवा, पतना व बरहेट प्रखंड के प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (एमडीए) व समग्र शिक्षा अभियान के सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई हुई. जिसमें ज्यूरी टीम में सामाजिक अंकेक्षण दल के रमेश हेम्ब्रम, मनोज मुर्मू, कौसर अली, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला हांसदा व संबंधित प्रखंड के बीईईओ ने मामलों का सुनवाई की. तीनों प्रखंड के तीन-तीन विद्यालय कुल 9 विद्यायल का वित्तीय वर्ष 2024-25 का सामाजिक अंकेक्षण के पश्चात प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई. जिसमें बरहरवा प्रखंड के मदरसा फैजुल उलूम हरिहरा मदरसा में एमडीएम का करीब तीन क्वींटल चावल हिसाब नहीं मिलने का मामला उठा. जिसपर सोशल आडिट टीम और विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से जांच करने की बात कही गई. वहीं, पतना प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीखुंटा पतना में 42 दिनों से एमडीएम बंद के मामला में सुनवाई हुए. जिसमे ज्यूरी टीम ने उस अवधि का प्रतिपूर्ति भत्ता एवं चावल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया. मौके पर बरहरवा सह पतना बीइइओ रॉबिन चंद्र मंडल, बरहेट बीईईओ तरुण कुमार घाटी, बीपीओ समीर कुमार मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version