साहिबगंज. शहरी जलापूर्ति योजना के माध्यम से साहिबगंजवासियों की प्यास जल्द बुझेगी. इसके लिए विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह ने बताया कि जलापूर्ति को लेकर पाइपलाइन बिछाने का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में जो पाइपलाइन का कार्य किया गया था, उस दौरान कई मोहल्ले में यह कार्य पूरा नहीं किया गया था. इसके चलते समय सीमा के भीतर यह कार्य पूर्ण नहीं किया सका. निर्धारित समय सीमा तक 7,500 घरों में ही नल को कनेक्ट किया जा सका, जबकि शहर में कुल 19 हजार घरों को नल से कनेक्ट किया जाना है. फिलहाल चानन, कबूतरकोपी, केलाबाड़ी समेत एक दर्जन से अधिक वैसे मोहल्लों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जहां यह कार्य पूर्व में नहीं किया गया था या फिर सीवरेज कार्य के चलते जलापूर्ति योजना के पाइप को क्षति पहुंचाया गया था. कहा कि तकरीबन प्रतिदिन किसी ने किसी मोहल्ले से पाइपलाइन बिछाने को लेकर आवेदन मिल रहे हैं बता दें कि साहिबगंज शहरी जलापूर्ति योजना के शेष कार्य को पूरा करने के लिए तकरीबन 10 करोड रुपए की लागत से टेंडर के माध्यम से पूरा करने की जिम्मेदारी रांची के राजगीरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गयी है. पूर्व में कार्य करने वाली दो-दो कंपनियों को कार्य में अनियमित और लापरवाही बरतने के आरोप में ब्लैक लिस्टेड किया चुका है. वर्ष 2002 से शुरू हुई यह योजना समय-समय पर घपले की भेंट चढ़ता रहा है. यही कारण है कि तकरीबन 23 वर्षों के बाद भी योजना पूर्ण नहीं हो सकी है. शहरवासियों को शुद्ध पेयजल मिलना अब तक एक सपना ही बना हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें