महिला समूह की लापता सदस्य का शव बरामद

संदिग्ध युवक से पूछताछ

By ABDHESH SINGH | April 23, 2025 8:46 PM
an image

राजमहल/ मंगलहाट. अनुमंडल अंतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के जसकुटी-चमदी पहाड़ की झाड़ियों से मंगलवार की देर संध्या में सड़ी-गली अवस्था में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ. झाड़ियों में प्लास्टिक के बोरे में महिला का शव भरा मिला. पॉलीथिन के बाहर चूड़ियों वाला एक हाथ दिखाई दे रहा था, जबकि पॉलीथिन के अंदर से शव की पसलियां नजर आ रही थीं. पास ही सिर के बाल भी मिले. उक्त शव की पहचान घटनास्थल से बरामद पर्स एवं एसबीआई मंगलहाट के पासबुक के आधार पर राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट अंतर्गत मलाहीटोला निवासी नित्यानंद कर्मकार की पत्नी ऋतु देवी के रूप में हुई है. इससे पूर्व, तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, साहिबगंज भेज दिया. महिला का शव अत्यधिक सड़-गला था एवं अन्य फोरेंसिक जांच तथा डीएनए टेस्ट के लिए दुमका भेजा गया. मृतका के पति नित्यानंद कर्मकार ने बताया कि उन्होंने बीते 08 और 14 अप्रैल को दो बार थाना पुलिस से, अपनी पत्नी के गुम हो जाने की शिकायत की थी. दूसरी बार दिए गए आवेदन के आधार पर, कांड संख्या 131/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. आवेदन में उन्होंने बताया कि पत्नी ऋतु देवी ने उनसे कहा था कि राजमहल थाना क्षेत्र के डुमरी, मंगलहाट निवासी गणेश साहा उस पर बुरी नियत रखता है एवं अश्लील इशारे करता है. लोक लाज के भय से ऋतु देवी किसी को नहीं बता सकीं, परंतु गणेश साहा मर्यादा की सीमा लांघ रहे थे. बीते सात अप्रैल को पत्नी एसबीआई शाखा, लालमाटी जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन संध्या 5:00 बजे तक वापस नहीं लौटीं. तब उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु मोबाइल बंद पाया गया. काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला. नित्यानंद ने गणेश साहा के विरुद्ध शक जताते हुए, पुलिस से उसके मोबाइल कॉल डिटेल निकालने का आग्रह किया. उन्होंने पूर्ण विश्वास जताया कि गणेश साहा बुरी नीयत से, आपराधिक षड्यंत्र के तहत, उनकी पत्नी का अपहरण कर रहा है. नित्यानंद ने बताया कि केस के अनुसंधानकर्ताओं ने मामले को हल्के में लेने के कारण वह अपनी पत्नी को खो बैठे. उनका दांपत्य जीवन 10 वर्षीय विराट कुमार एवं 7 वर्षीय प्रिया कुमारी समेत दो बच्चों के साथ चलता है, जिनका लालन-पालन वह पत्नी के बिना किसी तरह कर पाएंगे, यह कहते हुए वे भावुक हो उठे. इस बीच, थाना पुलिस दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. ———- कहते हैं एसडीपीओ महिला के शव बरामदगी मामले में जल्द से जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी और मामले का उद्वेदन किया जाएगा. विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ राजमहल.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version