राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन पर जिला अध्यक्ष ने काटा केक

राहुल गांधी एक मशाल की तरह लोगों की जिंदगी में राेशनी भरने का काम कर रहे हैं

By ABDHESH SINGH | June 19, 2025 9:05 PM
feature

साहिबगंज.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन पर गुरुवार को कांग्रेसजनों ने साहिबगंज कांग्रेस कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया. जिलाध्यक्ष बरकतुल्लाह खान के नेतृत्व में केक काटा गया और राहुल गांधी को शुभकामनाएं दी गयी. जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों और वर्गों का सम्मान करते हुए देश को तरक्की की राह पर ले जाने का काम करती आ रही है. सांप्रदायिकता और नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ राहुल गांधी देश के कोने-कोने में मुहब्बत का पैगाम फैलाकर सांप्रदायिक ताकतों नाकाम कर दिया. इस अंधेरे काल में राहुल गांधी एक मशाल की तरह लोगों की जिंदगी में राेशनी भरने का काम कर रहे हैं. बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता के मुद्दे पर जनता के बीच रहकर राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं. कार्यक्रम में अनुकूल चंद्र मिश्रा, मुर्शाद अली, मोहम्मद कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, नित्यानंद गुप्ता, सुनील पासवान, यमुना दास, अली कुरैशी, सतीश पासवान, सबदुल, रियाज, सादिक, सूरज पासवान, शिव चरण प्रसाद सिन्हा, कमाल अहमद, जाहिद खान, दिनेश सिंह, सुल्तान अहमद, प्रकाश टोप्पो, मो. सबदुल, लोकनाथ घोष एवं अन्य दर्जनों कांग्रेसजन शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version