Rail Accident: साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की 18 बोगी पटरी से उतरी, रेलवे को लाखों का नुकसान

Jharkhand Rail Accident: साहिबगंज के बरहरवा में गुरुवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ. यहां एक मालगाड़ी की 18 बोगी पटरी से उतर गयी. गनीमत रही कि हादसे में जान-माल की क्षति नहीं हुई. हालांकि, दुर्घटना में रेलवे को लाखों का नुकसान होने की संभावना जतायी जा रही है.

By Rupali Das | July 3, 2025 10:33 AM
an image

Jharkhand Rail Accident: झारखंड के साहिबगंज में गुरुवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ. इसमें एक पत्थर लोड मालगाड़ी बेपटरी हो गया. हादसे में जान-माल को कोई क्षति नहीं पहुंची. लेकिन रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है. घटना बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट की है. घटनास्थल पर रेलवे के वरीय अधिकारी पहुंच रहे हैं.

18 बोगी पटरी से उतरी

जानकारी के अनुसार, मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट पर गुरुवार की सुबह पत्थर लोड मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई. इस दुर्घटना में मालगाड़ी की करीब 18 बोगी पटरी से उतरकर नीचे गिर गई. हालांकि, घटना के बाद किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारी

इधर, मामले की जानकारी मिलते ही बरहरवा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ, स्ट्रेशन प्रबंधक और मालदा डीआरएम ऑफिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर मामले की जांच करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस घटना में रेलवे को लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi: 558 करोड़ की लागत से बना रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, अब 5 मिनट में तय होगी 30 मिनट की दूरी

Bokaro News: बोकारो में महिला की संदिग्ध मौत से सनसनी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

Crime News: पलामू में पति ने टांगी से गला काटकर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version