राजमहल: ट्रैक्टर के धक्के से बाइक चालक की मौत, दूसरा घायल

राजमहल: ट्रैक्टर के धक्के से बाइक चालक की मौत, दूसरा घायल

By SUNIL THAKUR | July 9, 2025 6:21 PM
an image

प्रतिनिधि, राजमहल. राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. एक युवक का इलाज चल रहा है, वहीं दूसरे युवक को परिजन इलाज के लिए मालदा ले जा रहे थे. ले जाते समय युवक ने मानिकचक घाट में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक खोचपाड़ा निवासी तजरुद्दीन शेख के 24 वर्षीय पुत्र मुतालीम राजा और एक अन्य युवक के साथ मोटरसाइकिल से मंगलहाट की ओर जा रहा था. मंगलहाट के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए, जिससे मुतालीम राजा गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उपस्थित चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजनों के सहयोग से युवक को एम्बुलेंस से मालदा ले जाया जा रहा था. मालदा पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन उसे वापस अनुमंडल अस्पताल ले आए, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. घटना सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. मामले को लेकर राजमहल थाना पुलिस छानबीन कर रही है. घटनास्थल से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया, वहीं दूसरे युवक को आंशिक रूप से चोट लगने के कारण घटनास्थल से फरार हो गया, जिससे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version