राजमहल लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात सहायक शिक्षक की अचानक बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान हुई मौत

झारखंड के राजमहल लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात सहायक शिक्षक दिनेश रविदास की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इनके निधन पर शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है.

By Guru Swarup Mishra | June 3, 2024 4:12 PM
an image

तीनपहाड़ (साहिबगंज), हसामुद्दीन: झारखंड के राजमहल लोकसभा चुनाव में मतदानकर्मी के रूप में कार्यरत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ढोलबज्जा के सहायक शिक्षक दिनेश रविदास (48 वर्ष) की इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मतदान ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. इसके बाद उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी, तो उन्हें रांची रेफर कर दिया गया था. एंबुलेंस से आने के क्रम में रास्ते में ही जामताड़ा में उनकी मौत हो गयी. उनके निधन पर शिक्षकों ने शोक जताया है.

मतदान ड्यूटी के दौरान ही बिगड़ गयी थी तबीयत

मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज में राजमहल लोकसभा चुनाव का मतदान कार्य बीते एक जून को संपन्न हुआ. इसमें उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ढोलबज्जा के सहायक शिक्षक दिनेश रविदास को चुनाव कार्य में लगाया गया था. वे बरहेट विधानसभा क्षेत्र की मतदान केंद्र संख्या-83 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर में मतदानकर्मी के रूप में कार्यरत थे. मतदान के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस से गोड्डा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डमरूहाट (सुंदरपहाड़ी) में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा था.

पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया शव

अचानक रविवार को दिनेश रविदास की तबीयत बिगड़ गयी. यह देखते हुए इलाज कर रहे चिकित्सक ने उन्हें रांची रेफर कर दिया. उसके बाद उन्हें एंबुलेंस से रांची ले जाया जा रहा था. तभी जामताड़ा के करीब उनकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें गोड्डा लाया गया, जहां सोमवार को उनका पोस्टमार्टम हुआ. उसके बाद परिजनों को ‌शव‌ सौंप दिया गया.

निधन पर शिक्षकों ने जताया शोक

मृतक 2006 से शिक्षक के रूप के कार्यरत थे. झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश भान राय समेत अन्य सदस्यों ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. मृतक अपने पीछे पत्नी, चार बेटियां व एक बेटा छोड़ गए हैं. सोमवार करीब 3 बजे पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव राजमहल प्रखंड के गंगटिया लाया गया. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर 66.19 फीसदी वोटिंग, सातवें चरण में 70.88 प्रतिशत हुआ मतदान

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version