दो मजदूरों की मौत के बाद परिजनों को संतावना देने पहुंचे विधायक

पैदल मार्च करते हुए भोलिया टोली पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने समस्याएं सुनायी.

By ABDHESH SINGH | May 29, 2025 8:41 PM
an image

साहिबगंज. सदर प्रखंड के महादेवगंज में हादसे में मारे गये मोहम्मद अरशद व दिनेश सिंह के घर पहुंचकर राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने परिजनों को सांत्वना दी. विधायक ने हमदर्दी पेश करते हुए दोनों को निजी तौर पर सहयोग किया और सरकारी संबंधित अधिकारी से बात कर जरूरी सहूलियतें मुहैया करायी. राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने गुरुवार को साहिबगंज सदर प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा किया. सबसे पहले विधायक ने महादेव गंज के मुस्लिम टोला मृतक मोहम्मद अरशद घर पहुंचे, जिसकी मौत हैदराबाद में बिजली की करंट लगने से हो गयी थी. उसके बाद महादेवगंज घोड़ी टोला पहुंचे. यहां के दिनेश सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. मृतक के परिजनों से मुलाकात कर छोटी कुदर्जनना पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया. उन्होंने सबसे पहले गांव के मदरसा फैजान उल कुरान पहुंचकर बच्चे से मुलाकात की. फिर पैदल मार्च करते हुए भोलिया टोली पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने समस्याएं सुनायी. देर शाम तक विधायक ने सदर प्रखंड के सभी पंचायत का बारी-बारी से समस्याओं से अवगत हुये. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अरुण सिंह जिला उपाध्यक्ष मुजम्मिल हक प्रखंड अध्यक्ष अमरदीप सिंह, मंडरो प्रखंड सचिव संजय मिश्रा, राजू अंसारी, पाठक अंसारी, दिलनवाज अंसारी, यारनुल हक, सद्दाम हुसैन, मंसूर, मुंतशिर, दस्तगीर, जिलानी, लाल बाबू, जाबिर,पप्पू, नबी जान, सबी जान, अजय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version