बरहरवा. कोटालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटालपोखर बाजार के तीन नाबालिग बच्चे घर से बिना बताए भाग निकले. इसके बाद पूरे दिन और रात परिजन खोजबीन में लग रहे. काफी खोजबीन के बाद तीनों बच्चे पाकुड़ से बरामद किए गए. शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे तीनों बच्चे घर से निकले लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे. जब उसके परिजन काफी खोजबीन करने लगे. तभी शनिवार की अहले सुबह 4 पाकुड़ बाजार से बरामद हुए. परिजनों ने तीनों बच्चों को अपने घर वापस लाया. तीनों बच्चों का उम्र 8 से 10 साल के बीच है. बच्चे काफी डरे हुए हैं. इसलिए वह नहीं बता पा रहे हैं कि वह किस लिए पाकुड़ गए थे. और किसके साथ गए थे. कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया ने बताया कि संबंध में जांच चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें