राजमहल/मंगलहाट. राजमहल-महाराजपुर मुख्य सड़क मंगलहाट के निकट डेढ़गामा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. राजमहल थाना क्षेत्र के सरकंडा (पचकठिया) गांव निवासी सजन मंडल (22) बाइक से सरकंडा जा रहे थे. इसी दौरान राजमहल फुलवरिया (कर्बला) निवासी 60 वर्षीय जाकिर शेख बाइक से राजमहल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान डेढ़गामा गांव के पास दोनों बाइक की टक्कर हो गई. सूचना मिलते ही साजन मंडल के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और सदर अस्पताल ले जाया गया, तो वहीं दूसरे घायल कर्बला निवासी जाकिर शेख को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें