प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिमा का कराया गया नगर भ्रमण

मिर्जाचौकी में बाबा गोपीनाथ शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का किया गया आयोजन

By ABDHESH SINGH | April 20, 2025 8:17 PM
an image

मंडरो. मिर्जाचौकी में बाबा गोपीनाथ शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को मुख्य यजमान श्रीनाथ चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता देवी की उपस्थिति में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय, बजरंगबली व नंदी महाराज प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया. इस दौरान प्रतिमा को मिर्जाचौकी हाट परिसर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण, महादेववरण शिव मंदिर परिसर होते हुए मिर्जाचौकी बाजार, रेलवे फाटक बजरंगबली मंदिर का भ्रमण कराते हुए पुनः गोपीनाथ शिव मंदिर चौधरी पट्टी परिसर लाया गया. प्रतिमा नगर भ्रमण के दौरान महिलाएं एवं बच्चे बाबा भोलेनाथ के गाने पर जमकर नाच झुम रहे थे. वहीं जानकारी देते हुए भल्टू चौधरी एवं सुनील चौधरी ने बताया कि देर शाम को विधिवत प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा और सभी देवी देवताओं को उनके अलग-अलग स्थान पर स्थापित कराते हुए पुरोहित आचार्य मुरारी लाल पांडे, राजन पांडे, रिपु दमन पाठक, पंडित राजेश पांडे एवं दिलखुश मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना किया जाएगा. इस अवसर पर 24 घंटे का हरि नाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है. साथ हि कीर्तन समापन होने के पश्चात 22 अप्रैल मंगलवार की देर शाम को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर हृदयनारायण चौधरी, भल्टु चौधरी, सुनील चौधरी, उत्तम चौधरी, देवेंद्र चौधरी, बालेश्वर प्रसाद भगत, सुनील कुमार चौधरी, डिंपल चौधरी, अजय चौधरी,कैदार चौधरी, हरी चौधरी, उदय नरायण चौधरी,राजीव जयसवाल, बिरेन्दर साह, मोहन चौधरी, प्रेम प्रसाद चौधरी, गुड्डू चौधरी, प्रदीप चौधरी,मुनना चौधरी सहित कई शिव भक्त प्रतिमा नगर भ्रमण में शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version