सुदूरवर्ती इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा बढ़ायें : डीसी

मोबाइल टॉवर कनेक्टिविटी एवं भारत नेट योजना को लेकर हुई समीक्षा बैठक

By ABDHESH SINGH | June 13, 2025 8:26 PM
feature

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय में मोबाइल टॉवर कनेक्टिविटी व भारत नेट योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने जिले के उन छाया क्षेत्रों (Shadow Areas) में नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर जल्द मोबाइल टॉवर लगाने की कार्ययोजना तैयार करें. कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान को गति देने के लिए सुदूरवर्ती इलाकों में मोबाइल और नेटवर्क की पहुंच सुनिश्चित करना जरूरी है. बैठक के दौरान भारत नेट योजना के तहत पंचायतों में बार-बार आ रही तकनीकी समस्याओं एवं नेटवर्क विफलताओं पर चर्चा की गयी. डीसी ने चिंता जताते समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया. ग्रामीणों को डिजिटल सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मंडरो प्रखंड के पंचायतों में भारत नेट के कार्यों की धीमी प्रगति पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. स्पष्ट निर्देश दिया कि दिसंबर से पूर्व भारत नेट कनेक्टिविटी का कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाये. कार्य की प्रगति रिपोर्ट समय पर दें. बैठक में इडीएम सुशील कुमार, संबंधित तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version