बीआरपी, सीआरपी के साथ एमडीएम-पोशाक योजना की समीक्षा

बीआरपी, सीआरपी के साथ एमडीएम-पोशाक योजना की समीक्षा

By ABDHESH SINGH | August 2, 2025 9:19 PM
an image

उधवा. प्रखंड संसाधन केंद्र उधवा में शनिवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अटल बिहारी भगत की अध्यक्षता में सभी बीआरपी व सीआरपी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान सभी बीआरपी व सीआरपी से बारी-बारी से संकुलवार समीक्षा की गयी. साथ ही यू-डायस प्लस 2025-26, छात्र-छात्रा व शिक्षकों की उपस्थिति, किट की उपयोगिता एवं वितरण की स्थिति, पोशाक का सीडी एवं हार्ड कॉपी, एमडीएम की अद्यतन स्थिति एवं मासिक उपयोगिता तथा बैंक खाता खोलने से संबंधित छात्र-छात्राओं की संख्या आदि पर समीक्षा की एवं सभी बीआरपी व सीआरपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा बीपीओ अटल बिहारी भगत ने बताया कि आगामी 11 से 13 अगस्त तक मोहनपुर पंचायत के खरदांग मैदान में खेलो झारखंड के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया. सभी बीआरपी एवं सीआरपी को नियमित रूप से विद्यालयों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया. बीपीओ ने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर कनीय अभियंता सत्यप्रकाश भद्र, बैद्यनाथ ठाकुर, मोहन लाल साहा, इंतखाब आलम, सीआरपी बाबूलाल मंडल, रूहुल अमीन, अशोक पाल, रतन मंडल, दिजेंद्र नाथ मंडल, विशेष प्रशिक्षक कंचन कुमारी, प्रखंड एमआईएस समन्वयक गुलाम असर्फी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version