बरहेट. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहेट-लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क पर कदमा गांव के समीप गुरुवार को टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, चालक सहित तीन लोग घायल हो गये. हरवाडीह गांव के कुछ दुकानदार क्षेत्र के विभिन्न साप्ताहिक हाट में दुकान लगाते थे. गुरुवार को पाकुड़ के हिरणपुर साप्ताहिक हाट में दुकान लगाने के लिए टेंपो में सामान लेकर हिरणपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कदम गांव के समीप टेंपो पलट गया. जिससे मुर्तजा अंसारी (42) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, चालक छोटू अंसारी (45) के साथ दुकानदार मो एजाज (18) व आलमगीर आलम (18) घायल हो गया. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट पहुंचाया. जहां डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मालवाहक टेंपो बरहेट से हिरणपुर हटिया की ओर जा रहा था और विपरीत दिशा से एक बस बरहेट की ओर आ रही थी. इसी दौरान टेंपो साइड देने के क्रम में सड़क किनारे रखे गिट्टी पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर पलट गया. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें