साहिबगंज. मालदा मंडल के तिलडंगा व बोनीडांगा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को साढ़े आठ घंटे का पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इसके चलते दोनों दिशा में चलने वाली साहिबगंज- मालदा व साहिबगंज मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा. साहिबगंज-अजीमगंज मेमू पैसेंजर साहिबगंज से दो घंटे के लिए पुनर्निधारित रहेगी. इसे लेकर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. यह जानकारी मालदा के पीआइ ने दी है. उन्होंने बताया मालदा मंडल के तिलडंगा व बोनीडांगा रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नम्बर 61 व 63 को हटाने के उद्देश्य से सब-वे के प्रावधान के लिए आरसीसी बॉक्सो व स्लैब स्थापित करने को लेकर सुबह 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक पॉवर व ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें