Sahibganj News: साहिबगंज में रात के अंधेरे में प्रेमी को प्रेमिका से मिलना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

Sahibganj News: साहिबगंज जिले में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलना प्रेमी को भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस के आने के बाद उसने राहत की सांस ली. बरहरवा के एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल ने कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें. गांव में ऐसी अफवाह फैलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

By Guru Swarup Mishra | March 31, 2025 9:15 PM
an image

Sahibganj News: पतना (साहिबगंज)-रात में प्रेमिका से मिलने की चाहत एक प्रेमी को भारी पड़ गयी. साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी बच्चा चोर की अफवाह में पिट गया और करीब 500 से अधिक ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. पुलिस के पहुंचने के बाद प्रेमी की सांस में सांस आयी. रविवार की रात करीब 8 बजे पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के जबरडाहा गांव का एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. अपने दोनों दोस्तों को निगरानी का जिम्मा देकर वह प्रेमिका के पास गया. मुलाकात का सिलसिला शुरू हुए कुछ देर ही हुआ था कि गांव के कुछ युवक उस ओर आने लगे. इसे देखकर उसके दोनों दोस्तों ने आगाह किया और भाग गए. प्रेमिका ने भयवश घर का रास्ता पकड़ लिया और प्रेमी वहीं कहीं झाड़ी में छिप गया और फिर पकड़ा गया.

लाठी, डंडे व हरवे-हथियार के साथ लोग ढूढ़ने लगे


झाड़ी में हलचल होते देखकर गांव के उन लोगों को संदेह हुआ और वे उस ओर गये. वहीं छिप कर बैठा प्रेमी पकड़े जाने के भय से भागने लगा, जिसे चोर समझकर वे लोग पीछा करने लगे और हल्ला मचाने लगे. बच्चा चोर एवं किडनी चोर की अफवाह पूरे गांव में फैल गयी. लोग लाठी, डंडे, हरवे-हथियार के साथ उसे ढूंढने लगे. इस दौरान पांच टोले के करीब 500 से अधिक ग्रामीण उक्त युवक की खोजबीन के लिये इकट्ठे हो गये. पुआल की ढेर से उसे पकड़ कर बंधक बनाकर जमकर पिटायी कर दी और ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया. इस बीच मामले की सूचना रांगा थाना पुलिस को दे दी गयी.

उग्र हुई भीड़ को समझाने में पुलिस के भी छूटे पसीने


मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रांगा थाना पुलिस ने जैसे ही युवक को वहां से थाने ले जाने का प्रयास किया, ग्रामीण उग्र हो गये और युवक को पकड़ कर गांव में ही पंचायती करने की मांग करने लगे. उग्र भीड़ को समझाने-बुझाने एवं मनाने में पुलिस के भी पसीने छूट गये. तकरीबन एक घंटे बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व बुद्धिजीवी के हस्तक्षेप से प्रेमी को पुलिस अपनी अभिरक्षा में थाने ले गयी.

ऐसी अफवाहों पर न दें ध्यान : एसडीपीओ


बरहरवा के एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल ने कहा कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. अगर गांव में ऐसी अफवाह फैलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, समाजसेवी व विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही अफवाहों पर लगाम लगाया जा सकता है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr 2025: झारखंड में ईद का जश्न, मस्जिदों में नमाज अदा कर दी मुबारकबाद

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version