Sahibganj News: साहिबगंज में एक और आदिम जनजाति बच्ची की मौत, पांच मासूमों की पहले ही जा चुकी है जान
Sahibganj News: साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती मलेरिया पीड़ित बच्ची प्रमिला पहाड़िन की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इससे पहले पांच बच्चों की मौत हो चुकी है.
By Guru Swarup Mishra | March 25, 2025 9:41 PM
Sahibganj News: मंडरो (साहिबगंज)-साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती मलेरिया पीड़ित बच्ची नगरभिट्ठा निवासी डेढ़ वर्षीया प्रमिला पहाड़िन की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी. सोमवार की रात नगरभिट्ठा की रहने वाले प्रेमी पहाड़िन (6 वर्ष), पिंकी पहाड़िन (8 वर्ष), मोनू पहाड़िन (7 वर्ष) एवं प्रमिला पहाड़िन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सभी का इलाज डॉक्टर की निगरानी में चल रहा था, लेकिन डेढ़ वर्षीय प्रमिला की मौत मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान हो गयी. अन्य बच्चों का इलाज किया जा रहा है. इस गांव में पिछले 13 दिन में छह बच्चों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य प्रशासन सजग है. इसके बावजूद प्रमिला को नहीं बचाया जा सका.
बच्चियों को रात में ही कराया गया था भर्ती
नगरभिट्ठा पहाड़ पर चालू पहाड़िया के घर पर सभी बच्चियों के बीमार होने की सूचना मंडल बीपीएम अमन कुमार भारती व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सलखु चंद्र हांसदा को मिली तो उन्होंने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की सहयोग से तत्काल इलाज करते हुए रात में ही साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .