साहिबगंज : एक घर में रखी थी 50 लाख की विदेशी शराब, पुलिस ने किया जब्त, जानें क्या है बिहार और लोकसभा कनेक्शन

आशंका है कि इस धंधे में झारखंड, बिहार व पंजाब के कई माफिया शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पूछताछ के लिए पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है.

By Mithilesh Jha | March 7, 2024 6:21 PM
an image

पतना (साहिबगंज), सोनू कुमार : झारखंड के साहिबगंज जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर में रखी करीब 50 लाख रुपए मूल्य की शराब जब्त की है. शराब को जब्त करने के बाद चार वाहनों में भरकर पुलिस उसे थाने लाई.

साहिबगंज के रांगा में 500 पेटी विदेशी शराब जब्त

जानकारी के मुताबिक, साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत शर्मापुर रजवाड़ टोला में रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को छापेमारी की. इसी दौरान एक घर में करीब 500 पेटी विदेशी शराब मिली. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है. जब्त शराब की सभी बोतलें पंजाब में बनीं हैं. इन पर एमआरपी अंकित नहीं है.

कार्रवाई में ये लोग थे शामिल

इस कार्रवाई में रांगा थाना प्रभारी के साथ एसआइ असीम कुजूर व अन्य कई जवान शामिल थे. वहीं, कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार भेजी जाती शराब

लोकसभा चुनाव से पहले भारी मात्रा में शराब की इस खेप की बरामदगी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. सूत्रों के अनुसार, शराब माफिया लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में इस शराब को खपाने के फिराक में था.

Also Read : झारखंड से बिहार भेजी जा रही 7 लाख की 70 पेटी विदेशी शराब जब्त, होली में खपाने की थी तैयारी

झारखंड, बिहार व पंजाब के शराब माफिया के शामिल होने की आशंका

पुलिस को आशंका है कि इस धंधे में झारखंड, बिहार व पंजाब के कई माफिया शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पूछताछ के लिए पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है.

बिहार ले जाई जा रही 7 लाख की शराब हुई थी जब्त

विदित हो कि रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने 3 मार्च की अहले सुबह कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन में छुपाकर बिहार ले जाई जा रही 7 लाख रुपए की 70 पेटी विदेशी शराब जप्त की थी.

अरविंद गुप्ता को पुलिस ने भेज दिया है जेल

मामले में थाना प्रभारी ने दिग्घी स्थित अरविंद लाइन होटल के मालिक अरविंद गुप्ता को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. इसके बाद एक बार फिर मंगलवार की रात को शर्मापुर राजवार टोला निवासी सुरोधनी रजवार के आवास से करीब 500 पेटी शराब जब्त की गई है.

Also Read : साहिबगंज में शराब दुकानदार कर रहे मनमानी, निर्धारित दर से अधिक की हो रही वसूली

अरविंद गुप्ता ने किराये पर लिया था मकान

थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिस घर से शराब बरामद हुई है, वह घर सुरोधनी रजवाड़ का है. उन्होंने पुलिस को बताया कि दिग्घी स्थित अरविंद लाइन होटल के मालिक अरविंद गुप्ता ने उनके घर को किराए पर लिया है.

शराब के कारोबार के लिए माफिया ने खुद बना दी कच्ची सड़क

बताया जा रहा है कि घर में शराब उतारने व वहां से बाहर भेजने के लिए गाड़ी पर लोड करने के लिए अरविंद ने वहां अवैध रूप से कच्ची सड़क का निर्माण कर दिया. आसपास के ग्रामीणों के अनुसार, आधी रात को अरविंद गुप्ता बड़े-बड़े वाहनों से पेटी में बंद सामान उतारता था और रात को ही वह छोटे-छोटे वाहनों पर लोड करके उसकी सप्लाई बाहर कर देता था.

Also Read : पांच जिलों में शराब बेचनेवाली एजेंसी को JSBCL ने किया ब्लैकलिस्टेड, अगले तीन साल तक नहीं कर पाएगी काम

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version