साहिबगंज में दौड़ रहा था मौत का ट्रैक्टर, शादी का कार्ड बांट कर घर लौट रहे बाइक सवार की मौत
Sahibganj Road Accident: साहिबगंज जिले में शादी का कार्ड बांट कर घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गयी. तेज रफ्तार से आ रहा ट्रैक्टर उसे घसीटकर 50 मीटर दूर ले गया. तालझाड़ी थाना प्रभारी नीतीश पांडे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
By Guru Swarup Mishra | April 8, 2025 9:16 PM
Sahibganj Road Accident: साहिबगंज-शादी का कार्ड बांट कर घर लौट रहे बाइक सवार सुकेश कुमार की मौत मंगलवार की दोपहर सकरीगली में ग्रामीण बैंक के पास सड़क हादसे में हो गयी. इस संबंध में बाइक पर सवार उसके साथी पीरपैंती निवासी मोहम्मद फरहान ने बताया कि वह अपने दोस्त सुकेश कुमार के साथ उनके चाचा के घर शादी का कार्ड बांटने महाराजपुर गए थे. एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. मोटरसाइकिल सुकेश चला रहा था. सकरीगली के ग्रामीण बैंक के निकट जैसा ही पहुंचे तभी उनकी मोटरसाइकिल के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति आ गया. इससे उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गयी. तभी पीछे से तेज रफ्तार में ओवरलोडेड ट्रैक्टर सीधे सुकेश के ऊपर चढ़ गया.
50 मीटर तक घसीटकर ले गया था ट्रैक्टर
सड़क हादसे के बाद करीब 50 मीटर तक सुकेश को घसीट कर ट्रैक्टर अपने साथ ले गया. शोर-शराबे की आवाज सुनकर ट्रैक्टर जब रुका. आसपास के लोग इकट्ठे भी हो गए. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सुकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया.
मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे मोहम्मद फरहान को भी सड़क हादसे में चोट आयी है. फरहान का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही तालझाड़ी थाना प्रभारी नीतीश पांडे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि जिस ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई है. उस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .