Sahibganj Road Accident : साहिबगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल

साहिबगंज में सड़क दुर्घटना में एक 55 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने साहिबगंज-बोरियो मेन रोड जाम कर दिया.

By Kunal Kishore | October 15, 2024 5:18 PM
an image

Sahibganj Road Accident : साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहंडा में हाइवा से जोरदार धक्का लगने से 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. दुर्घटना के बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

साइकिल से फूल टोड़ने के लिए गए थे

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी योगेंद्र रविदास है. जिसे साहिबगंज की तरफ से आ रही हाइवा ने जोरदार टक्कर मारी है. बताया जा रहा है की हाइवा में नंबर प्लेट नहीं है. दुर्घटना के बारे में बताते हुए मृतक के पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि मेरे पिता रोज की तरह फूल तोड़ने साइकिल पर लोहंडा गए हुए थे. आने के क्रम में वे अपने साइड से ही आ रहे थे. इसके बावजूद भी हाईवे चालक ने उन्हें टक्कर मारा है.

सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजन

उन्होंने बताया कि सूचना पाते ही हम सब घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि उन्हें अस्पताल भेजा गया है. जब अस्पताल पहुंचा तो पाया कि डॉक्टर ने मेरे पिता को मृत घोषित कर दिया है. इधर घटना के कुछ देर बाद साहिबगंज बोरियों मुख्य मार्ग को ग्रामीणों द्वारा जाम कर दिया गया. जिसे नगर थाना प्रभारी व जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी द्वारा समझाबुझा कर तकरीबन 3 घंटे के बाद जाम हटाया गया. परिवार ने पुलिस के सामने मांग रखी है कि हाइवा मालिक आकर उनसे बात करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version