दूसरा फेज में होगा उद्घाटन – एईएन प्रतिनिधि, साहिबगंज. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार द्वारा अमृत वर्ष मनाया जा रहा है. इसी क्रम में रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश के कई रेलवे स्टेशनों को सुसज्जित और उन्नत बनाने के उद्देश्य से “अमृत भारत योजना ” के तहत चयन किया गया है. इस योजना के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है. इसी सूची में साहिबगंज रेलवे स्टेशन का भी चयन किया गया है. साहिबगंज रेलवे स्टेशन को लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत योजना के अंतर्गत भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है. हालांकि, निर्माण कार्य समय पर पूर्ण न होने के कारण यह स्टेशन प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम की सूची में शामिल नहीं हो सका. इसके विपरीत, साहिबगंज के निकटवर्ती पीरपैंती और राजमहल रेलवे स्टेशनों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और इनका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे. साहिबगंज रेलवे स्टेशन के सहायक अभियंता वेदव्यास शरण ने जानकारी दी कि स्टेशन के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है और यह दूसरे चरण के उद्घाटन में शामिल किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि पहले कार्य के लिए एक्सटेंशन दिया गया था, लेकिन समयावधि बढ़ाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया, जिस कारण उद्घाटन सूची में साहिबगंज का नाम शामिल नहीं किया गया. मालदा मंडल के प्रबंधक मनीष गुप्ता द्वारा कार्य की नियमित निगरानी की जा रही है, ताकि इसे शीघ्र पूरा किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें