झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला फूंका, की नारेबाजी

शहीदों का सम्मान करने की बात कही

By ABDHESH SINGH | July 3, 2025 8:22 PM
feature

साहिबगंज. भाजपा की साजिश व ओछी गंदी राजनीति के विरोध में जेएमएम जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को स्टेशन चौक में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ओछी राजनीति बंद करने, शहीदों का सम्मान करने की बात कही. बोरियाे विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि पहली बार देखने को मिला कि भाजपा इस तरह की ओछी और गंदी राजनीति करती है. आदिवासी को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रही है, जो गलत है. मौके पर सचिव सुरेश टुडु, राजाराम मरांडी, उपाध्यक्ष संजीव सामु हेंब्रम, अमरनाथ यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, शाहजहां अंसारी, बर्नाड मरांडी, गफ्फार अंसारी, सुरेश साह, नगर अध्यक्ष आदित्य यादव, राजू अंसारी, मुज्जमिल, जिलेबी सिंह, जेम्स किस्कू, सुरेश साह, संजय मिश्रा, अमर दीप कुमार, तारीक अनवर, कमालउद्दीन, धर्मवीर कुमार, मुर्शीद रजा, गुडडू आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version