बरहेट.सावन माह की चौथी व अंतिम सोमवारी पर जिले के बरहेट स्थित शिवगादीधाम में हजारों की संख्या में कांवरियों एवं शिव भक्तों के जलार्पण का अनुमान है. इसे लेकर शिवगादी मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. आज अहले सुबह ही पट खोल दिया जायेगा. जहां देर शाम तक श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकेंगे. जलार्पण में शिवभक्तों को कोई परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिये कतार बनायी जायेगी तथा मंदिर परिसर में मजिस्ट्रेट, पुलिस बल व स्वयंसेवकों की तैनाती रहेगी. इधर, बरहेट-शिवगादी मार्ग पर जाम न लगे, इस हेतु इसे वन-वे बनाया गया है. साथ ही मंदिर से लौटने वाले श्रद्धालु के लिये अलग रूट रहेगी. इसके अलावा पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गयी है. मंदिर परिसर में श्रद्धालु कांवरियों के लिये नींबू पानी, शर्बत, गर्म पानी, दवा, शौचालय, चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गयी है. अंतिम सोमवारी पर ज्यादा भीड़ रहने को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. वहीं, रविवार को भी हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा गाजेश्वरनाथ का जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें