पहाड़ियां, गंगा एवं ऐतिहासिक धरोहरों से समृद्ध नगर है साहिबगंज, इनका संरक्षण जरूरी

साहिबगंज जिला स्थापना दिवस महोत्सव शुरू, सिदो कान्हू स्टेडियम में संगोष्ठी का आयोजन, बोले वक्ता

By ABDHESH SINGH | June 21, 2025 10:04 PM
feature

साहिबगंज. साहिबगंज जिला की स्थापना के 42वीं वर्षगांठ पर पहली बार भव्य जिला स्थापना महोत्सव का आयोजन 21-22 जून 2025 को किया गया. झारखंड राजभाषा साहित्य अकादमी और मनोरंजन भोजपुरी साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से हुई. शहीद स्थल बधवा कुआं पर भूतपूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष तेज नारायण राय, सचिव गौतम कुमार गिरी, देवेंद्र कुशवाहा, विनोद ठाकुर और बलदेव उरांव ने श्रद्धांजलि अर्पित की. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ, जिसमें अनवर अली, मुरलीधर रजक, कालिदास पाठक और अनूप लाल हरी शामिल हुए. बाबा साहेब अंबेडकर, सरदार पटेल, बाबू कुंवर सिंह, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. माल्यार्पण के बाद आयोजन समिति का मार्च सिदो कान्हो स्टेडियम पहुंचा, जहां विचार गोष्ठी आयोजित की गई. “साहिबगंज : प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन” विषय पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता कालिदास पाठक ने की. संयोजक डॉ. सच्चिदानंद ने साहिबगंज की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्ता पर प्रकाश डाला. जिला स्थापना महोत्सव के संयोजक डॉक्टर सच्चिदानंद ने कहा कि साहिबगंज की पहाड़ियां,गंगा एवं ऐतिहासिक धरोहरों से समृद्ध नगर है . यहां टेराकोटा कला का विस्तृत विकास इतिहास के पन्नों में दर्ज है. प्रकृति पर्यावरण एवं विकास में संतुलित समन्वय से ही आने वाली पीढ़ी को विकसित एवं पर्यावरण शोषणापन में साहिबगंज दे सकेंगे. पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनवर अली ने पर्यावरण संरक्षण और जलीय जीवों की रक्षा की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमृत प्रकाश, विमल मुर्मू, राजेश अग्रवाल, सरिता मिश्रा, अभिक्राम सिंह, चंपकलता दास आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version