वोट मांगने जैप-9 पहुंचे प्रत्याशी, धनबाद में छठा महाअधिवेशन का चुनाव पांच को

हमारी टीम एक मजबूत संगठन और विकसित संगठन के लिए मत मांगने आयी है

By ABDHESH SINGH | June 21, 2025 10:12 PM
feature

साहिबगंज. पुलिस मेंस एसोसिएशन के छठा महाअधिवेशन के चुनाव के मद्देनजर शनिवार सुबह प्रांतीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेंद्र किंडो व कोषाध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में गुलाब चंद्र महतो एवं संगठन महामंत्री पद के उम्मीदवार देवचंद मुंडा अपने सहयोगियों के साथ जैप-9 पहुंचे. जैप-9 के सभागार में मतदाताओं ने प्रत्याशियों का अभिनंदन किया. मतदाताओं को संबोधित करते हुए जितेंद्र किंडो ने कहा कि हमारी टीम एक मजबूत संगठन और विकसित संगठन के लिए मत मांगने आयी है. अगर हमारी टीम जीत कर आती है तो आप सब की समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. स्वास्थ्य बीमा का लाभ, राशन-पानी, वर्दी भत्ता के अलावा भी कई महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए हमारा संगठन सरकार के पास जाएगी. गौरतलब हो कि धनबाद में 5 जुलाई को होने वाले छठा महाअधिवेशन चुनाव को लेकर इसके पूर्व एक पक्ष की प्रत्याशी साहिबगंज जिले में अपने मतदाताओं को लुभाने आ चुकी है. बताया गया है कि जैप-9 में तकरीबन 16 डेलिगेट हैं, जिन्हें मतदान करना है. जबकि जिला पुलिस में 11 डेलिगेट मौजूद है. मौके पर नीरज कुमार, कामदेव राय, वैभव पाठक, बृजेश कुमार पांडे, चंद्रशेखर महतो, नरेश यादव, परमेश्वर लकड़ा, भीखु पासवान, छोटेलाल महतो, आफताब आलम, अजय खाका, सत्यनारायण मेहता, दिनेश राय व प्रह्लाद महथा मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version