साहिबगंज.जिले भर में शराब की दुकानें अब निजी हाथों में दी जायेंगी. इसके लिए विभागीय कवायद शुरू कर दी गयी है. जून में इसकी स्वीकृति मिल जायेगी. सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जायेगी. हालांकि झारखंड सरकार द्वारा तिथि तय नहीं की गयी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार जून में प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उत्पाद निरीक्षक प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि दुकान लॉटरी प्रक्रिया के तहत होगी. विभाग द्वारा निर्देश जारी किये जायेंगे. उनके निर्देश के आलोक में ही फार्म की स्वीकृति होगी. फिलहाल इसकी सूचना जिला उत्पाद को नहीं मिली है. गौरतलब है के पिछले वर्ष जिले को 61 करोड़ राजस्व का टारगेट दिया गया था. तकरीबन पूरा कर लिया गया है. वर्ष 2025-26 झारखंड सरकार द्वारा राशि में इजाफा करते हुए नये टारगेट 67 करोड़ का दिया गया था. जिला उत्पाद विभाग के माने तो अप्रैल व मई में विभाग ने तकरीबन 10 करोड़ का राजस्व सरकार के खाते में जमा कर दिया. इसके अलावा अवैध शराब के मामले में तकरीबन 15 मामले दर्ज किये गये. शुल्क की बात की जाये तो लगभग 65 हजार शुल्क भी काटे गये हैं. एक व्यक्ति को अवैध शराब के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. लगभग चार अज्ञात पर भी मामला दर्ज है. छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है. जब्ती के मामले में महुआ तैयार शराब तकरीबन 100 लीटर जब्त किये गये हैं. विदेशी शराब 67.23 लीटर को जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा 100 लीटर बीयर को भी विभाग द्वारा जब्ती करते हुए कार्रवाई की जा रही है. शहर की शराब दुकानों में ब्रांड की भारी कमी
संबंधित खबर
और खबरें