साहिबगंज. शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित नये एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारियों ने भाग लिया. एसपी अमित कुमार सिंह ने सावन माह के अवसर पर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे बरहेट स्थित शिवगादी एवं महाराजपुर के मोतीझरना में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए दिन और रात्रि दोनों पालियों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने पर भी विशेष बल दिया गया ताकि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े. गोष्ठी के दौरान एसपी ने जिले में लंबित आपराधिक मामलों की समीक्षा की और अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि लंबित मामलों का समयबद्ध समाधान नहीं हुआ तो संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर सीडीपीओ किशोर तिर्की, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, सार्जेंट मेजर रोहित दुबे, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार सहित कई अन्य थाना प्रभारी उपस्थित थे. गोष्ठी में अपराध नियंत्रण एवं सावन माह की तैयारियों को लेकर व्यापक रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें