साहिबगंज. शहर के चौक बाजार स्थित अमख मारवाड़ी पंचायत भवन में सोमवार से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है. प्रथम दिन गर्मी छुट्टी होने पर बच्चों के बीच खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष खुशबू भगत ने बताया कि गर्मी छुट्टी में बच्चे मोबाइल से दूर रहे, इसके लिए यह कार्यक्रम रखा गया है. तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन 21 मई बुधवार को होगा. बच्चों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसमें छोटे-छोटे बच्चों सहित 15 वर्ष तक के बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लिया. बच्चे काफी उत्साहित दिखे. प्रथम दिन समर कैंप में बच्चों को खेलकूद के बारे में जानकारी दी गयी. कई प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया. दूसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता होगी. जबकि अंतिम दिन पौधरोपण, कुकिंग के बाद विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा. खुशबू भगत ने कहा कि बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेलकूद व मनोरंजन जरूरी है. इससे बच्चे का मन चंचल रहता है. दर्जनों बच्चे इस कैंप में मजा उठायें. खेल व नृत्य में कौशल दिखाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष खुशबू भगत, सचिव किरण दीवान, कोषाध्यक्ष नेहा डोकानियां, सपना दीवान, रूचि भरतिया, श्यामलता केजरीवाल, मंजू केजरीवाल, ललिता शर्मा, नीलम शर्मा, चंदा शर्मा, लीला पोददार, ममता केजरीवाल, प्रीति चौधरी, सहित कई सदस्य लगे रहे थे. पेंटिंग एवं अन्य हस्तकालयों के प्रशिक्षण भी दी गयी. मौके पर अनंन्या पोददार, अंशु अग्रवाल, दिव्यांशी चिरानिया, खुशी चिरानिया, गीतांजली गुप्ता, अवनतिका गुप्ता, दिव्यांशी तिवारी, भाव्या, कशीश शर्मा, परी शर्मा, अक्षत डोकानिया, कश्यप दीवान, रूद्रा प्रिया, राजवीर, अभिषेक राज, परी अग्रवाल, पिहु, तेजशवी सहित दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें