कोयोपाड़ा में बांग्ला ईंटों से तैयार की जा रही सीढ़ी

कोयोपाड़ा में बांग्ला ईंटों से तैयार की जा रही सीढ़ी

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2025 5:55 PM
an image

पाकुड़. जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा पंचायत स्थित कोयोपाड़ा गांव में पहाड़ी नाले पर बन रही सीढ़ी के निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला सामने आया है. योजना स्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है, जिससे योजना का मद, योजना संख्या और प्राक्कलित राशि की जानकारी नहीं मिल पा रही है. इससे प्रखंड में चल रही योजनाओं में पारदर्शिता की कमी उजागर हो रही है. कोयोपाड़ा नाले पर बंगला ईंट से नौ धाप वाला सीढ़ी घाट बनाया जा रहा है, जबकि सरकारी नियमों के अनुसार बंगला ईंट का उपयोग प्रतिबंधित है. साथ ही, सीमेंट मसाले की गुणवत्ता भी संदेह के घेरे में है. पंचायत सचिव ढेना हेम्ब्रम से पूछने पर उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज किया. क्या कहते हैं बीडीओ इस योजना की कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो गंभीर मामला है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. प्रमोद कुमार गुप्ता, बीडीओ

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version