संभावित बाढ़ से निबटने की बनी रणनीति, तैयारी पर हुई चर्चा

संभावित बाढ़ से निबटने की बनी रणनीति, तैयारी पर हुई चर्चा

By ABDHESH SINGH | July 22, 2025 10:43 PM
an image

उधवा. प्रखंड सभागार में मंगलवार को संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव और विभिन्न पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे. बैठक के दौरान बीडीओ तिवारी ने सभी अंचल कर्मियों और मुखिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची, कटावग्रस्त क्षेत्रों की पहचान, राहत शिविरों की व्यवस्था और नाविकों की सूची को शीघ्र अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि उत्तर पलाशगाछी, दक्षिण पलाशगाछी, पूर्वी प्राणपुर, पश्चिमी प्राणपुर और श्रीधर दियारा क्षेत्र पूर्ण रूप से बाढ़ग्रस्त हैं. जबकि पूर्वी उधवा दियारा, अमानत दियारा, उत्तर पियारपुर, मध्य पियारपुर, राधानगर और चांदशहर सहित कुल 13 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित हैं. सीओ तिवारी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति पर लगातार निगरानी की जा रही है. बैठक का उद्देश्य समय से पूर्व तैयारी कर संभावित बाढ़ की स्थिति से प्रभावी रूप से निपटना था. मौके पर प्रभारी जीपीएस संतोष कुमार सुमन, अंचल निरीक्षक दारा पासवान, राजस्व कर्मचारी दीपक तांती, सुशील मरांडी, गुरू दास कर, अंचल सहायक सेराजुल हक, श्यामसुन मालतो, वसीम अख्तर, पंस सत्यनारायण रजवार, सुनील दत्ता, परमेश्वर पंडित, प्रेमचंद्र रजक, मुखिया जियाउल हक, मो मुस्ताकिम, कादिर शेख, सिटू शेख, पिंटू, ताजेरूल हक सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version