अगले तीन दिनों में स्कूलों की मासिक रिपोर्ट जमा करें : बीपीओ

मंगलवार तक मासिक रिपोर्ट जमा करने का सख्त आदेश

By ABDHESH SINGH | July 12, 2025 8:27 PM
an image

उधवा. उधवा प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) अटल बिहारी भगत की अध्यक्षता में बीआरपी और सीआरपी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीपीओ ने संकुलवार समीक्षा करते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना में कम कवरेज वाले विद्यालयों की सूची सभी बीआरपी और सीआरपी को दी गयी है. इन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए गूगल शीट भरकर शिक्षक व अभिभावकों से संवाद करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी को मंगलवार तक मासिक रिपोर्ट जमा करने का सख्त आदेश दिया गया. बीपीओ ने प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों के सचिवों को 19 जुलाई तक यू-डाइस प्लस भरने का निर्देश भी दिया. उन्होंने सभी सीआरपी को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा और स्पष्ट किया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर बीआरपी बैद्यनाथ ठाकुर, मोहन लाल साहा, इंतखाब आलम, सीआरपी बाबूलाल मंडल, रूहुल अमीन, अशोक पाल, रतन मंडल, दिजेंद्र नाथ मंडल, विशेष प्रशिक्षक सुरेश्वर प्रसाद, प्रखंड एमआईएस समन्वयक गुलाम अशर्फी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version