साहिबगंज में पॉलिटेक्निक का फॉर्म भरने आया छात्र गंगा में डूबा, 2 दोस्त बाल-बाल बचे

साहिबगंज में बोकारो से आया पॉलिटेक्निक छात्र गंगा में नहाने के दौरान डूब गया. उसके साथ दो अन्य छात्र नहाने गए थे लेकिन वह बाल-बाल बच गए.

By Kunal Kishore | July 6, 2024 6:16 PM
an image

साहिबगंज, अमित सिंह : साहिबगंज जिला मुख्यालय के बिजली घाट पर शनिवार को गंगा स्नान करने के क्रम में एक लड़के की डूबने से मौत हो गई. वहीं उसके दो दोस्त बाल-बाल बच गए. गंगा में डूबने लगे दोनों युवकों को किसी तरह बचा लिया गया. लेकिन एक युवक को नहीं बचाया जा सका. सभी युवक पॉलिटेक्निक के छात्र हैं और चौथे सेमेस्टर का फॉर्म भरने के लिए बोकारो से साहिबगंज आए थे.

घटस्थल पर पहुंची पुलिस

मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस बिजली घाट पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों को लगाकर गंगा में डुबे छात्र को निकालकर इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सा डॉ पिंकू ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्र बोकारो के सेक्टर 4 के बिहारी होटल के समीप रहने वाले रामनाथ प्रसाद यादव का 18 वर्षीय पुत्र अहम राज है. वहीं पुलिस ने मृतक अहम राज के दोस्तों से मामले की जानकारी ली और छात्र की मौत की खबर फोन के माध्यम से उनके परिजनों को दिया.

बोकारो से वनांचल एक्सप्रेस से आए थे साहिबगंज

इस संबंध में मृतक अहम राज के दोस्त प्रथम कुमार ,अनुराग कुमार व हिमांशु कुमार ने बताया कि हम लोग 18 छात्र बोकारो से साहिबगंज आज सुबह वनांचल एक्सप्रेस से आए. हमलोग साहिबगंज में पॉलिटेक्निक का सेमेस्टर 4 का फॉर्म भरने के लिए साहिबगंज आए थे. हम सभी दोस्त गंगा स्नान करने के लिए बिजली घाट गए थे. इसी दौरान तीन दोस्त गंगा में डूबने लगा .जिसमें दो दोस्त डुबने से बच गया. लेकिन अहम राज गंगा में डूब गया. वहीं पुलिस ने छात्र अहम राज के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. वहीं छात्र अहम राज की मौत के बाद उनके दोस्तों के बीच शोक व्याप्त है.पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Also Read : Giridih Road Accident : बच्चों से भरी टाटा मैजिक दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन बच्चे घायल, धनबाद रेफर

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version