प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र के मिल्लत उच्च विद्यालय श्रीकुंड में विद्यालय प्रबंधन समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष मोहम्मद काशुफुदोजा उर्फ काजल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से यह चर्चा की गई कि विद्यालय में सभी बच्चे एवं शिक्षक समय पर पहुंचेंगे. विद्यालय की सीढ़ी का जो शेड टूट गया है, उसका निर्माण कराया जाएगा. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो, इसे लेकर अभिभावकों से बातचीत की जाएगी. विद्यालय में बच्चों के बीच पुस्तक वितरण को प्राथमिकता दी जाएगी. विद्यालय में साफ-सफाई एवं शैक्षणिक माहौल बनाए रखने को लेकर सभी लोग सहयोग करेंगे. मौके पर प्रधानाध्यापक शरवर आलम, शिक्षक मोहम्मद मासूद आलम, गुलाम नूर, अब्दुस सबूर, प्रबंधन समिति के सदस्य शमीम अख्तर, मो. तैयब, ईमाम मेहंदी, हैदर अली, रुकिया बेबी, सुगीया तुरीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें