जीवाश्म पृथ्वी उत्पत्ति व जीव जीवन के महत्वपूर्ण पन्ने : डॉ रणजीत

विद्यार्थियों ने मंडरो प्रखंड के फॉसिल्स पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया

By ABDHESH SINGH | July 13, 2025 9:02 PM
an image

मंडरो. रविवार को गोड्डा स्थित एमबीबीएस कोचिंग संस्थान के दर्जनों विद्यार्थियों ने मंडरो प्रखंड के फॉसिल्स पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पृथ्वी के भूवैज्ञानिक इतिहास, जीवाश्म विज्ञान और राजमहल के प्राकृतिक धरोहर से परिचित कराना था. मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य एवं भूवैज्ञानिक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बच्चों को जीवाश्मों की उत्पत्ति, करोड़ों वर्ष पूर्व पृथ्वी निर्माण की घटनाओं तथा जीव-जंतुओं के विकास के बारे में गहराई से जानकारी दी. डॉ सिंह ने बताया कि साहिबगंज जिले के राजमहल पहाड़ पूरे भारत में जीवाश्मों के लिए प्रसिद्ध हैं और इनका भूवैज्ञानिक महत्व अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. उन्होंने यह भी कहा कि फॉसिल्स केवल अध्ययन का विषय नहीं, बल्कि हमारे लिए एक अंतरराष्ट्रीय धरोहर हैं, जिनकी संरक्षा और संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने फॉसिल्स पार्क और वहां स्थित म्यूजियम का भी अवलोकन किया. लक्ष्मण मुर्मू ने भी फॉसिल्स से संबंधित जानकारी छात्रों को सरल भाषा में दी, जबकि छात्रों ने अनेक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर डॉ रणजीत कुमार सिंह ने दिया. छात्रों ने अपने अनुभव को रोमांचक और ज्ञानवर्धक बताया और डॉ सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही, उन्होंने वन विभाग और डीएफओ प्रबल कुमार गर्ग को भी धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से यह विश्वस्तरीय फॉसिल्स पार्क विकसित हो पाया है. इस मौके पर एमबीबीएस बायोलॉजी कोचिंग संस्था के डायरेक्टर सुनील शर्मा, टीम मेम्बर टिंकू कृष्णा, निरंजन पंडित, सुजीत भगत, अश्वनी पंजियारा, सोनू मंडल, पूजा कुमारी, तुलसी कुमारी, रामाशंकर, कविता कुमारी, राजाबाबू, धर्मवीर कुमार, कार्तिक कुमार, बसंत कुमार सहित दर्जनों बच्चे शैक्षणिक भ्रमण में शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version