उच्च विद्यालय में नामांकित 41 छात्रों की पढ़ाई शुरू

नामांकन शुल्क 50 रुपये लेकर छात्रों को नामांकित किया गया

By ABDHESH SINGH | May 19, 2025 8:30 PM
an image

मंडरो. गांधी आदर्श उच्च विद्यालय मिर्जाचौकी में नये सत्र 2025 के नामांकित 41 छात्रों की पढ़ाई शुरू की. प्रधान सहायक गुड्डू भगत ने महादेववरण शिव मंदिर में विद्यालय का सत्र प्रारंभ को लेकर मंदिर परिसर में सत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना की. सचिव हरी प्रकाश तिवारी व प्रधानाध्यापक श्रीनाथ चौधरी ने बताया कि पठन-पाठन प्रांरभ किया गया है. नामांकन शुल्क 50 रुपये लेकर छात्रों को नामांकित किया गया. इसमें कुल 41 छात्रों को विद्यालय में शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है. कहा कि क्षेत्र में विद्यालय का पूर्व में बहुत ही अच्छा नाम और कार्य भी रहा है. हमलोग चाहते हैं कि पुनः इस विद्यालय को उस स्थान पर लाया जा सके. मौके पर सचिव हरि प्रकाश तिवारी, प्रधानाध्यापक श्रीनाथ चौधरी, सहायक शिक्षक प्रेम शंकर जयसवाल, दिलीप कुमार चौधरी, प्रधान लिपिक नागेंद्र प्रसाद चौधरी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version