
बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र के बीचों बीच बहने वाला सरकारी जोला नाला अतिक्रमण का शिकार हो गया है. इस जोला नाला के किनारे बसे कई लोगों ने इसे अतिक्रमण कर रखा है. वे सरकारी जगहों का अतिक्रमण करने के साथ-साथ इस जोला नाला में अपने घरों का गंदा पानी भी बहा रहे हैं. अब इसे लेकर नपं प्रशासन भी कड़े कदम उठाने के मूड में है. फिलहाल नपं कर्मियों के द्वारा जोला नाला के किनारे के घरों के भीतर जल निकासी की व्यवस्था की जांच की जा रही है. अब तक 30 से अधिक घरों की सर्वे कर ली गयी है. इस दौरान घर के लोगों को जोला नाला में घर का गंदा पानी नहीं बहाने की चेतावनी देते हुए जल्द घर के लोगों को स्वयं व्यवस्था कर लेने को कहा जा रहा है. जिसकी शिकायत उन्होंने नपं कार्यालय में अधिकारियों को की थी. जिसके बाद ऐसी पहल की जा रही है. बताते चलें कि सरकारी आंकड़ों में यह जोला नाला कहीं 45 तो कहीं 24 फीट चौड़ा है लेकिन अभी देखने में कुछ स्थानों में 5 फीट से भी कम नजर आ रहा है. इससे होकर पहाड़ का पानी नगर के वार्ड संख्या 3 व वार्ड 12 के लोहा पुल बस स्टैंड से शुरू होकर वार्ड 11 के कुशवाहा टोला, वार्ड 14 के नया टोला, वार्ड 10 के नया बाजार होते हुये बरहरवा-फरक्का रोड स्थित केंचुआ पुल में जाकर मिल जाता है. मामले में नपं बरहरवा के प्रशासक दीपक कुमार ने बताया कि सरकारी जोला नाला को साफ-सुथरा रखने की पहल की जा रही है. जल्द इसे अतिक्रमणमुक्त करने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है