नेत्रहीन विद्यालय का किया जा रहा कायाकल्प

, बच्चों के लिए लगाये गये झुले

By ABDHESH SINGH | May 18, 2025 8:46 PM
an image

साहिबगंज.शहर के सिदो-कान्हू स्टेडियम के नजदीक साइंस सेंटर के पीछे महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित नेत्रहीन एवं स्पेस्टिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय साहिबगंज है, जिसका संचालन विकास युवा संगठन कर रहा है. उक्त विद्यालय में नेत्रहीन 36 व स्पेस्टिक दिव्यांग 40 लगभग 76 बच्चे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. चार शिक्षक पढ़ाई करा रहे हैं. पुराने जवाहर नवोदय विद्यालय के आगे साइंस सेंटर का निर्माण किया गया है. जबकि पीछे उक्त विद्यालय दोमंजिला भवन में कार्यरत है. संचालक राजकिशोर ने बताया कि छह साल से स्कूल चल रहा है. इसमें बच्चे पूरे जिले से पहुंचकर पढ़ाई कर रहे हैं. पिछले दिनों डीसी हेमंत सती बाल कल्याण विभाग कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो उक्त संचालित स्कूल का भी निरीक्षण किया. डीसी नेत्रहीन व दिव्यांग बच्चों को कुछ देर तक निहारते रहे. मासूम बच्चे के भोजनालय, शयन कक्ष व क्लास रूम की भी जानकारी ली. खेलने की व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने व्यवस्था करने की बात कही. इधर, एक माह के अंदर डीसी के निर्देश पर विद्यालय का कायाकल्प कर दिया गया है. एनआरईपी विभाग की ओर से बच्चों के खेलने के लिए विद्यालय के प्रांगण में झूला, रस्सी कूद, चरखी सहित खेलने के कई इंस्टूमेंट लगाये गये हैं. मॉडल किचन का भी निर्माण किया गया है. विद्यालय के रंग-रोगन के साथ टूटे हुए खिड़की, दरवाजा को भी ठीक कराया गया है. लाइटिंग व पानी की भी व्यवस्था की गयी है. बच्चे अब पढ़ाई के साथ खेलकूद का भी आनंद ले रहे हैं. क्या कहते हैं डीसी : नेत्रहीन विद्यालय सहित बच्चों के स्वस्थ जीवन के लिए साइंस सेंटर के बाहर, आउटडोर स्टेडियम के बाहर जिम व बच्चों के छोटा पार्क का इंस्टूमेंट लगाया गया है. यह बच्चों के लिए फायदेमंद है. – हेमंत सती, डीसी, साहिबगंज

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version