टोटो चालक ने तहसीलदार पर लगाया मारपीट का आरोप

सोमवार को बट्टी वसूली को लेकर हुए विवाद में बट्टी तहसीलदार द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है.

By ABDHESH SINGH | July 15, 2025 11:49 PM
an image

साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र के बिचला टोला कॉलेज रोड निवासी मोहम्मद सिराज के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सलमान पर सोमवार को बट्टी वसूली को लेकर हुए विवाद में बट्टी तहसीलदार द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. घायलावस्था में परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया. घायल मोहम्मद सलमान ने बताया कि वह अपना टोटो ठीक करवा कर परीक्षण के लिए चला रहा था कि तभी स्टेशन चौक के समीप बट्टी तहसीलदार ने उसे रोक लिया. तहसीलदार ने जबरन बट्टी की मांग की. सलमान ने जब यह कहा कि वह दिनभर टोटो नहीं चला रहा था बल्कि उसकी मरम्मत करवा रहा था, तो तहसीलदार ने उसकी एक न सुनी. सलमान के अनुसार, बट्टी नहीं देने पर तहसीलदार ने नुकीली चाबी से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version