मुख्य सड़क पर गिरे स्टोन चिप्स से दुर्घटना की आशंका

10 चक्का हाइवा असंतुलित होकर हनुमान मंदिर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था

By ABDHESH SINGH | April 18, 2025 9:37 PM
an image

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया घाटी में मुख्य सड़क पर गिरे स्टोन चिप्स दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. एक तरफ जहां तीखे मोड़ के कारण लोगों को घाटी से उतरने में सतर्कता बरतनी पड़ रही है, तो दूसरी तरफ सड़क पर गिरे स्टोन चिप्स के टुकड़े दुर्घटना को सीधे तौर पर आमंत्रित कर रहा है. लोगों का मानना है कि स्टोन चिप्स गिरे रहने के कारण लोगों को अक्सर ब्रेक लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ढलान से नीचे उतने में इसका खासकर छोटे वाहन व मोटरसाइकिल प्रभावित होती है. बीते तीन दिन पूर्व जिलेबिया घाटी पर सीमेंट लोडेड 10 चक्का हाइवा असंतुलित होकर हनुमान मंदिर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दौरान चालक ने कूद कर अपनी जान बचायी थी. लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर संबंधित विभाग सड़क पर गिरे इन स्टोन चिप्स को उठाने या फिर सब साफ करने में मौन क्यों बरत रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version