या हुसैन या हसन के नारे से गूंज उठे शहर व गांव

अखाड़ा जुलूस देर रात कुलीपाड़ा पहुंचा

By ABDHESH SINGH | July 6, 2025 8:11 PM
feature

साहिबगंज. जिलेभर में मुहर्रम के मद्देनजर रविवार 10वीं तारीख को सभी मोहल्ले का अखाड़ा जुलूस निकाला गया है. जुलूस के दौरान या हुसैन और या हसन के नारे से पूरा अखाड़ा गमगीन हो गया. अखाड़ा जुलूस कुलीपाड़ा से तकरीबन रात 7:30 बजे, हबीबपुर, बिचला टोला, शकरुगढ़ से निकालकर ग्रीन होटल मोड़ पहुंचा, जहां चारों मोहल्ले ने आपस में मिलन किया. वर्षों से चली आ रही पुरानी परंपरा को निभाया. इसके बाद से चारों मोहल्ले के अखाड़ा जुलूस ग्रीन होटल मोड़ से चलकर पटेल चौक के रास्ते सीधे एलसी रोड पहुचा, जहां पर अंजुमन नगर, मजहर टोला, रसूलपुर दहला के ताजिया व सिपल अपने-अपने अखाड़ा जुलूस के साथ पहुंच चुके थे. फिर वहां पर बाकी के लोगों ने आपस में अखाड़ा जुलूस के साथ मिलन की प्रक्रिया को निभाया. इसके बाद एलसी रोड भी सभी अखाड़ा जुलूस के साथ निकले. वहां से निकलने के बाद सभी मोहल्ले का अखाड़ा जुलूस देर रात कुलीपाड़ा पहुंचा. परंपरागत हथियार से करतब दिखाने के बाद लोग अपने-अपने घर पहुंच गये. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल थे तैनात अखाड़ा जुलूस निकालने के पूर्व ही शहर के सभी मोहल्ले व चौक-चौराहे पर एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. इस दौरान संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में एक-एक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये थे, जो पल-पल का रिपोर्ट आला अधिकारी को भेज रहे थे. जुलूस के दौरान संवेदनशील इलाकों व धार्मिक स्थल के इर्द- गिर्द पुलिस ड्रोन के माध्यम से जुलूस की निगरानी की गयी. हर अखाड़ा जुलूस के साथ पुलिस बल सब इंस्पेक्टर, एएसआइ व मजिस्ट्रेट के साथ प्रतिनियुक्त किये गये थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version