पति व एक वर्षीय बच्चे के साथ कॉलेज जा रही बीएसके कॉलेज कर्मी की बाइक से गिरकर मौत

छाता लेकर बैठी सलोनी मुर्मू का संतुलन तेज हवा की वजह से बिगड़ी और तिलभिट्ठा के पास गिर पड़ी

By ABDHESH SINGH | June 19, 2025 8:48 PM
feature

पतना.बीएसके कॉलेज बरहरवा की चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सलोनी मुर्मू की बाइक से गिरकर मौत होने मामला प्रकाश में आया है. सलोनी गुरुवार की सुबह अपने घर आठगावां से अपने पति फ्रांसिस हांसदा के साथ बाइक से कॉलेज जा रही थी. इसी दौरान तिलभिट्ठा के पास बाइक से गिर गयी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में पति ने कल्याण अस्पताल केंदुआ पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए बाहर रेफर कर दिया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के धुलियान स्थित एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. पति फ्रांसिस हांसदा ने बताया कि हल्की बारिश हो रही थी. पत्नी सलोनी बच्चे को गोद में लेकर छाता पकड़ी हुई थी. इसी दौरान तेज हवा के कारण अनियंत्रित होकर सलोनी पीछे सिर के बल गिर गयी. उक्त दुर्घटना में बच्चा भी घायल हो गया है. इधर, मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिलते ही रांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कागजी प्रक्रिया में जुट गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version