प्रतिनिधि, उधवा. उधवा प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर तथा सुतियारपाड़ा पंचायत में अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया. मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में मुखिया भैय्या किस्कू एवं ग्राम रोजगार सेवक सह आवास प्रभारी राम प्रसाद चौधरी ने संयुक्त रूप से दो लाभार्थियों को उनके नए घरों की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया. वहीं, सुतियारपाड़ा पंचायत में जिप सदस्य प्रताप राय, पूर्व उप मुखिया समीर राय एवं ग्राम रोजगार सेवक सह आवास प्रभारी गोपाल कुमार साहा ने तीन लाभार्थियों के घरों में बारी-बारी से फीता काटकर, नारियल फोड़कर एवं चाबी देकर गृह प्रवेश कराया. इस दौरान लाभार्थी अर्चना देवी काफी खुश दिखीं. मौके पर ग्राम रोजगार सेवक मेरी बीटी मुर्मू, पंचायत सहायक संजय टुडू, दयानंद साहा, जुली कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें