प्रतिनिधि, तालझारी. जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 30 जून तक प्रखंड के चिन्हित गांवों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जाएंगे. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय समुदाय के परिवारों के समग्र विकास और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का उद्देश्य है. इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को प्रखंड सभागार में अंचलाधिकारी राम सुमन प्रसाद की अध्यक्षता में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें बताया गया कि चिन्हित आदिवासी और पीवीटीजी गांवों में ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा. यह अभियान प्रधानमंत्री जनजातीय समावेश मिशन के सहयोग से साहिबगंज जिले के 236 पहाड़िया गांवों में संचालित किया जाएगा. मौके पर मनरेगा बीपीओ रजनीश परासर, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें