गोलीकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी कट्टा व बाइक जब्त

राधानगर गांव में कृष्णा घोष को गोली मारकर जख्मी करने का मामला

By ABDHESH SINGH | May 24, 2025 8:50 PM
feature

उधवा.राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राधानगर गांव में बीते गुरुवार देर रात गोली कांड मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों को जेल भेज दिया. एसडीपीओ राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गोलीकांड में राजमहल थाना क्षेत्र से दो व राधानगर थाना क्षेत्र के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में कृष्णा घोष को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. वरीय पदाधिकारी की सूचित करते हुए घटनास्थल पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए मालदा भेजा गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया. छापेमारी दल ने अलग-अलग जगह से घटना में संलिप्त तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था. गोली कांड में घायल कृष्णा घोष के पुत्र पीकाइ घोष के फर्द बयान पर राधानगर थाने में कांड संख्या 190/25 दर्ज है. राधानगर गांव से मुख्य प्राथमिक अभियुक्त संतोष घोष तथा राजमहल थाना क्षेत्र के अप्राथमिक अभियुक्त लाला हरिजन व मोहन पासवान ने घटना को अंजाम दिया था. घटना में उपयोग देसी कट्टा एवं बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल में राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी, राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, राधानगर थाना के एसआइ पंकज दुबे, बिट्टू कुमार साहा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

मुख्य आरोपी भागने के फिराक में था

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी संतोष घोष पश्चिम बंगाल के फरक्का में छिपा है. इस पर राधानगर पुलिस को देखकर मुख्य आरोपी चलती हुई बस पर चढ़कर भागने की फिराक में थे. इसी क्रम में पीछे से पुलिस ने पकड़ लिया.

10-10 हजार देने की हुई थी बात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version