जल जीवन मिशन: संयुक्त सचिव डॉ. मिलिंद रामटेके के नेतृत्व में पहुंची केंद्रीय टीम, की समीक्षा साहेबगंज डीसी ने तय समय-सीमा में योजनाएं पूर्ण कर .की कही बात संवाददाता, साहिबगंज. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत साहिबगंज-गोड्डा-दुमका मेगा जलापूर्ति योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन केंद्रीय टीम द्वारा किया गया. इस समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉ. मिलिंद रामटेके ने की. बैठक में डॉ. रामटेके ने योजना की वर्तमान प्रगति का विस्तृत जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों से बारीकी से रिपोर्ट प्राप्त की. उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता और आमजन को मिलने वाले लाभों के संबंध में गहन चर्चा की. उन्होंने जोर देकर कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा किया जाना चाहिए. बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि साहिबगंज-गोड्डा-दुमका मेगा जलापूर्ति योजना के तहत कई गांवों में पाइपलाइन बिछाने एवं जलापूर्ति की दिशा में ठोस कार्य हुआ है, जबकि कुछ क्षेत्रों में तकनीकी एवं भौगोलिक चुनौतियों के कारण प्रगति धीमी रही है. डॉ. रामटेके ने निर्देश दिया कि ऐसे अवरोधों की शीघ्र पहचान कर समाधान सुनिश्चित किया जाए. इस अवसर पर उपायुक्त हेमंत सती ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन योजना को सफल बनाने हेतु पूर्ण तत्परता से कार्य कर रहा है और हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यस्थलों का नियमित निरीक्षण करें और योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करें. बैठक में सहभागियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया और समस्याओं पर चर्चा की. डॉ. रामटेके ने सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वे समन्वय स्थापित कर इस महत्वाकांक्षी योजना को शीघ्र पूर्ण करें, ताकि आमजन को जल्द लाभ मिल सके. बैठक के बाद किया स्थलीय निरीक्षण, दिये कई निर्देश बैठक के उपरांत केंद्रीय टीम द्वारा प्रखंड तालझारी, बोरियो एवं राजमहल में इंटेक वेल, ईएसआर, यूजीआर और डब्ल्यूटीपी का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर चंदन बनर्जी, तकनीकी पदाधिकारी, उपायुक्त हेमंत सती, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईंद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें