एक साल से नहीं मिल रहे चिकित्सक, जीएनएम कर रही इलाज

एक साल से नहीं मिल रहे चिकित्सक, जीएनएम कर रही इलाज

By BIKASH JASWAL | May 20, 2025 6:30 PM
an image

बरहरवा शहर के अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हाल कई माह से सेंटर में नहीं हैं आवश्यक दवाइयां प्रतिनिधि, बरहरवा. अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, खेतोरी पाड़ा (वार्ड-13) में जनवरी 2024 से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. अब तक यहाँ 700 से अधिक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं, यानी प्रतिमाह लगभग 50 मरीजों को सेवा मिली है. लेकिन एक वर्ष बीतने के बावजूद अब तक यहाँ किसी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो सकी है. फिलहाल जीएनएम द्वारा ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जो टेलीमेडिसिन के माध्यम से परामर्श दिलाने का प्रयास कर रही हैं. पिछली बार देवघर निवासी एक चिकित्सक का चयन हुआ था, लेकिन उन्होंने योगदान नहीं दिया. इसके बाद पुनः विज्ञापन प्रकाशित किया गया, लेकिन किसी ने रुचि नहीं दिखाई. इसके साथ ही गर्मी और मौसम बदलने के इस समय में आवश्यक दवाओं की भी भारी कमी है. मरीजों को सर्दी, खांसी, बुखार व उल्टी जैसी सामान्य बीमारियों में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र में फिलहाल जीएनएम, एमपीडब्ल्यू, नाइट गार्ड और सफाईकर्मी कार्यरत हैं, जिन्हें कुल 40 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है. डॉक्टर और दवाओं की कमी के कारण मरीजों की संख्या में गिरावट आई है और लोग निराश हो रहे हैं. क्या कहते हैं पदाधिकारी….. चिकित्सक की नियुक्ति के लिए कई बार विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन अब तक नहीं मिल पाया है. चिकित्सक की नियुक्ति के लिए फिर से विज्ञापन निकाला जाएगा. वहीं, अर्बन हेल्थ केयर में जल्द दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी. दीपक कुमार, प्रशासक नगर पंचायत

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version