तीन दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का विधि विधानपूर्वक समापन

श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर मंडप की परिक्रमा की

By ABDHESH SINGH | June 8, 2025 8:23 PM
an image

तालझारी. प्रखंड अंतर्गत महाराजपुर पुराना भट्टा, कुमारी पोखर धनबाद में तीन दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का समापन रविवार को संपन्न हुआ. श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर मंडप की परिक्रमा की. आयोजक ने बताया कि अमरनाथ बाल ब्रह्मचारी, सिकंदर बाबा, चौधरी बाबा, अजबलाल बाबा, बिहारी बाबा का यज्ञ के आयोजन में हाथ बंटाया. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष अजबलाल महतो, सचिव त्रिलोकी महतो, कोषाध्यक्ष भुट्टू महतो, उपाध्यक्ष बबलू चौधरी, सुदाम मंडल, बिहारी महतो, प्रिंस कुमार मोदी, रुदल चौधरी, महाराज महतो, राजकुमार महतो, रावण महतो, टुनटुन नगीना, धर्ममिंदर महतो, मानिक चौधारी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version