तालझारी प्रखंड की 13 पंचायतों में लगाये जायेंगे 21616 फलदार व इमरती पौधे

193 एकड़ जमीन पर लगाये जायेंगे पौधे, जिले काे मिला है 375 एकड़ का लक्ष्य

By ABDHESH SINGH | July 7, 2025 8:42 PM
feature

तालझारी. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी आय में वृद्धि करने व मनरेगा मजदूरों के लिए रोजगार सृजन करने को लेकर सरकार बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वित्तीय 2025-26 जिले के तालझारी प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में 21616 फलदार व इमरती पौधे लगाये जायेंगे. इसको लेकर पंचायत के कर्मी अपने अपने पंचायतों में जगह चयनित किया गया है. कुल 193 एकड़ जमीन पर पौधे लगाये जायेंगे, जिसका सेक्शन किया गया. पौधे लगाने को लेकर चयनित स्थलों पर गड्ढ़ा खोदकर तैयार कर रखा है, ताकि एजेंसी से पौधा प्राप्त होते ही रोपन किया जायेगा. पंचायत के कर्मियों द्वारा लाभुकों को बागवानी की लाभ के बारे में बता रहे हैं. वैसे आम बागवानी के तहत अपने जगह पर प्राप्त पौधे लगाकर तीन सालों के बाद रोजगार कर अधिक सालाना आय प्राप्त कर सकते हैं. प्रखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तालझारी प्रखंड को जिला से कुल 375 एकड़ जमीन पर बागवानी के लक्ष्य मिला, जिसके तहत 193 एकड़ जमीन चिह्नित कर सेक्शन किया गया है. फलदार व इमारती पौधे लगाये जायेंगे. मनरेगा बीपीओ रजनीश परासर ने बताया की जिला से 375 एकड़ का लक्ष्य मिला, जिसमें 193 एकड़ पर बागवानी के लिए योजना सेक्शन किया गया. फलदार व इमरती पौधे लगाये जायेंगे. पौधा लगाने के लिए जून माह ही गड्ढ़ा खोदकर तैयार है. खाद्य व पौधा आपूर्ति के लिए चयनित एजेंसी को कहा गया है. एजेंसी द्वारा खाद्य पौधा प्राप्त होते ही पौधा रोपन कार्य शुरू कर दिया जायेगा. संभावना है कि जुलाई के अंत व अगस्त से पौधा लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. प्रखंड परिसर में खाली जगह पर ढेड़ एकड़ पर पौधारोपण कार्य किया जायेगा. प्रखंड अंतर्गत सबसे अधिक भतभंगा संथाली पंचायत में 29 एकड़ जमीन पर बागवानी की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version