तालझारी. सावन की अंतिम सोमवारी पर मोतीनाथधाम शिव मंदिर और बाबा दूधनाथधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार अहले सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर “हर हर महादेव ” और “बोल बम ” के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे. भोलेनाथ को जल अर्पित किया. मोतीनाथ धाम में करीब 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. मोती झरना विकास समिति के अनुसार, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुबह तीन बजे से ही मंदिर का पट खोल दिया गया था. महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गयी थी. थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली और श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर जलार्पण कराया. रविवार की रात से ही पश्चिम बंगाल, बिहार समेत आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु महाराजपुर पहुंचने लगे थे. महतो परिवार द्वारा खिचड़ी, हलवा व फल का वितरण किया गया. वाहनों की भीड़ को देखते हुए पास के फुटबॉल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी. इधर, दूध कोल डुमरी पहाड़ स्थित दूधनाथधाम सहित तालझारी, बैलदारचक, लालमाटी, कन्हैया स्थान के शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की. पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के नारों से भक्तिमय रहा.
संबंधित खबर
और खबरें